बक्सर खबर। पत्रकार विवेक कुमार सिन्हा की सातवीं पुण्यतिथि आज रविवार को ब्लड बैंक परिसर में आयोजित की गई। उनको जानने वाले लोगों, परिजनों और पत्रकार साथियों ने इसमें हिस्सेदारी की। विवेक सिन्हा स्मृति संस्थान द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सभी ने तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर अपने साथी को याद किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विमल ने कहा वे पत्रकारिता के अमिट हस्ताक्षर थे। साहित्यकार कुमार नयन ने कहा गर आदमी है तो आदमियत जिंदा रहे। विवेक अच्छे पत्रकार, कुशल शिक्षक और बेहतर अधिवक्ता थे।
कार्यक्रम के दौरान विमल, धीरज पांडेय, आशीष सिंह, धर्मेन्द्र पांडेय, विवेक मिश्रा, विवेकानंद मिश्रा, कौशिक, प्रमोद कुमार सिंह, प्रहलाद समेत 12 लोगों ने रक्तदान किया। मौके पर विद्याभारती के सचिव डा. रमेश राय, रेडक्रास के अध्यक्ष डा. एके सिंह, अधिवक्ता संघ के सचिव गणेश ठाकुर, उप मुख्य पार्षद बबन सिंह, समाजसेवी रामजी सिंह, पंकज भारद्वाज, पवननंदन, मोहन यादव, सुलभ सिंह, एम के पांडेय, अजय मिश्रा, प्रमोद, अभय, श्यामा श्री, पल्लवी, पूजा, अनू, प्रिया, अंशु, ममता समेत अनेक लोगों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम के उपरांत उनके पैतृक गांव चुरामनपुर स्थित ट्रिमीट पब्लिक स्कूल में वृक्षा रोपण का कार्यक्रम हुआ। इस दौरान विवेक के बड़े भ्राता विनय सिन्हा ने सभी आगंतुकों का स्वागत किया।