बक्सर खबर : नावानगर के संवाददाता वरुण सिंह के साथ दो दिन पहले पुलिस द्वारा किए गए दुव्र्यवहार के खिलाफ मंगलवार को पत्रकारों ने विरोध जताया। जिले भर के संवाददाताओं ने एक जुटता का परिचय देते हुए काली पट्टी बांध कर विरोध जताया। सभी ने कहा पुलिस को अगर कोई परेशानी हो तो वह खुले तौर पर संवाददाता सम्मेलन बुलाकर यह मना कर दे। जहां एसपी हो वहां कोई पत्रकार नहीं जाए। लेकिन अगर कहीं कोई हादसा या वाकया होता है तो वहां खबर के संकलन के अधिकार से वंचित करने का यह प्रयास उचित नहीं है।
संघ के संरक्षक बबलु उपाध्याय ने कहा हम इस व्यवहार से आहत हैं। एक आइपीएस का व्यवहार उचित नहीं है। संघ के अध्यक्ष अविनाश उपाध्याय ने कहा हम सभी सदस्य बुधवार को जिलाधिकारी से मिलकर पुलिस के आचरण के विरोध में आपत्ति दर्ज कराई जाएगी। जिन लोगों ने पट्टी बांध विरोध दर्ज कराया उसमें संघ के सचिव रवि मिश्रा, अरविंद चौबे, रंजीत पांडेय, मोइन, विनोद, श्रीकांत, गिरीश, विनीत मिश्रा, वरुण सिंह, राजेश रंजन, मनीष, सुजित, सत्येन्द्र आदि लोगों ने विरोध जताया।