पत्रकारों की हत्या के विरोध में मौन जुलूस

0
265

बक्सर खबर। आरा के पत्रकार नवीन निश्चल और एमपी के पत्रकार संदीप शर्मा की हत्या के विरोध में बक्सर पत्रकार संघ की ओर से बुधवार को मौन पदयात्रा निकाली गई। इसमें शहर के बुद्धिजीवी, समाजसेवी और नेताओं ने हिस्सा लिया। पदयात्रा में शामिल लोगों के मुंह पर पट्टी और हाथों में पोस्टर थे जिनपर लिखा था- सच बोलना मना है, सच बोलोगे तो मार डाले जाओगे, खामोश रहो, वो मार डाला गया, अब तुम्हारी बारी है।

मौन जुलूस में शामिल लोग

पदयात्रा अम्बेडकर चौक से पुलिस चौकी तक निकाली गई। जिसका नेतृत्व बक्सर पत्रकार संघ के अध्यक्ष अविनाश उपाध्याय ने किया। प्रमुख पत्रकारों में बबलू उपाध्याय, ओंकारनाथ मिश्र, रवि मिश्रा, मुश्ताक हुसैन, अरविंद चौबे, सुनील शर्मा, राजेश, राहुल आदि शामिल रहे। समाजसेवियों में सिद्धेश्वरानंद बक्सरी, युवा नेता रामजी सिंह, नगर परिषद के उपाध्यक्ष इन्द्रप्रताप सिंह, जदयू के पूर्व अध्यक्ष अशोक सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष राणा प्रताप सिंह, आदित्य चौधरी, हरिशंकर त्रिवेदी, त्रिभुवन पाठक, श्याम जी वर्मा, आशुतोष दूबे, सर्वजीत कुशवाहा, रमेश वर्मा, नन्हें लाल, आशुतोष दुबे, रंजन माझी, गौरव राय, गौतम पाठक, रिंकू कैश, रोहित मिश्र, गोलू गोसाई, अंकित अोझा, राजीव रंजन , रविराज समेत समेत कई लोग शामिल हुए। सभी ने पत्रकार हत्याकांड की आलोचना की।

हेरिटेज विज्ञापन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here