बक्सर खबर। भारत वर्ष के महान मनीषी संत पूज्य त्रिदण्डी स्वामी जी महाराज की जयंती सोमवार अर्थात 22 अप्रैल को मनायी जाएगी। चरित्रवन स्थित उनके समाधी स्थल पर श्रद्धालु भक्त एवं उनके शिष्य जमा होंगे और उत्सव में हिस्सेदारी करेंगे। समाधी स्थल के सूत्रों के अनुसार वैशाख कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि को 1905 में उनका जन्म हुआ था।
स्वामी जी के शिष्य व श्री राधा-कृष्ण मन्दिर, तेज पाण्डेयपुर,ब्राह्मपुर के पीठाधीश्वर जगद्गुरु रामानुजाचार्य उद्धव प्रपन्नाचार्य जी महाराज ने कहा कि स्वामी जी महाराज के चरण-पादूका-पूजन व आरती-पूजन के साथ ही साथ समिष्टि भंडारे का भव्य आयोजन किया गया है। यह उत्सव प्रात: बेला में प्रारंभ होगा। 11 बजे के लगभग विधिवत पूजा अर्चना और आरती के उपरांत भोज होगा।