गर्मी में गला तर करने का जुगाड़ फेल, बीयर से भरा ट्रक जब्त, चालक फरार

0
977

वीर कुंवर सिंह सेतु पर ट्रक से बीयर और शराब बरामद, तस्करी गिरोह पर शक                                          बक्सर खबर। गर्मी में शराबियों का गला तर करने की जुगाड़ पर उस वक्त पानी फिर गया जब बक्सर में बिहार-यूपी सीमा पर चेकिंग के दौरान उत्पाद विभाग ने बीयर से लदा एक ट्रक जब्त कर लिया। वीर कुंवर सिंह सेतु पर हुई इस कार्रवाई में भारी मात्रा में बीयर और विदेशी शराब बरामद की गई, जबकि ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। उत्पाद अधीक्षक आलोक रंजन ने बताया कि रात करीब 2:30 बजे उत्तर प्रदेश नंबर UP 65 BT 4548 के एक 12 चक्का ट्रक को रोका गया। जांच में ट्रक से 196 पेटी बीयर, कुल मात्रा 196× 24× 0.5= 2376 लीटर और 18 पेटी विदेशी शराब, कुल मात्रा 18× 12× 0.75= 162 लीटर बरामद की गई। ट्रक को रोकते ही चालक अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया। उत्पाद विभाग की टीम ने चालक का पीछा किया लेकिन वह भागने में सफल रहा।

उन्होंने बताया कि फिलहाल ट्रक को उत्पाद कार्यालय परिसर में खड़ा कर दिया गया है और उत्पाद अधिनियम के तहत कार्रवाई जारी है। बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू है। ऐसे में जब्त शराब की बाजार में कोई अधिकृत कीमत नहीं बताई जा सकती। हालांकि, 2016 में शराबबंदी कानून लागू होने से पहले, उत्पाद विभाग द्वारा शराब की कीमत का अनुमान 800 रुपये प्रति लीटर लगाया जाता था। इस आधार पर जब्त शराब की अनुमानित कीमत लगभग 20 लाख रुपये हो सकती है। वहीं, ब्लैक मार्केट में इसकी कीमत अब चार से पांच गुना अधिक हो गई है। प्राथमिक जांच में यह मामला अंतरराज्यीय तस्करी से जुड़ा हुआ लग रहा है। विभाग अब ट्रक मालिक और तस्करी में शामिल अन्य लोगों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी के प्रयास में जुटा है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here