– गया था यूपीएससी की परीक्षा देने, लूट के दौरान हुई घटना
बक्सर खबर। अपने गांव का होनहार युवक राहुल ओझा यूपीएससी की परीक्षा देने बक्सर से पटना गया था। 27 की रात व विभूति एक्सप्रेस से राजेन्द्र नगर टर्मिनल पर उतरा। वहां से पैदल ही भुतनाथ रोड में रहने वाले अपने मित्र के यहां चल पड़ा। 28 को उसकी परीक्षा थी। रात के 12:50 बजे बहादुरपुर आरओबी के पास उसे दो बाइक सवार लोगों ने रोक लिया। बीस रुपये मांगे तो उसने नहीं दिए। अपराधियों ने उसे पेट में गोली मार दी। और आगे बढ़ गए। घायल राहुल ने स्वयं ही 112 पर फोन कर इसकी सूचना दी और स्वयं पेट पर हाथ रख पास के एक अस्पताल पहुंचा।
उसने परिजनों को भी इसकी सूचना दे दी थी। वे भी वहां भागे-भागे पहुंचे और मशहूर पारस अस्पताल ले गए। लेकिन, वहां आज गुरुवार की सुबह पांच बजे के लगभग राहुल जिंदगी की जंग हार गया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार राहुल ब्रह्मपुर थाना के निमेज गांव निवासी मुक्ति ओझा का छोटा पुत्र था। पढ़ने में काफी तेज था और गांव में उसकी पहचान होनहार युवक के रूप में थी। लेकिन, राजधानी पटना में पैर पसार चुके अपराधियों ने उसकी जिंदगी छीन ली। और एक परिवार की खुशियां जंगल राज की भेंट चढ़ गई। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार उन बाइक सवार युवकों ने राहुल को गोली मारने के बाद कुछ दूरी पर स्थित एक पान दुकानदार को भी गोली मार दी। जिसकी मौके पर ही मौत हो गई थी।