-सुरक्षा कारणों से प्रशासन सजग, कभी हो सकता है खतरा
बक्सर खबर। शहर के ज्योति चौक के पास चलने वाले कबाड़ खाने में बुधवार को तड़के आग लग गई। आग पर काबू पाने में अग्निशामक दल के पसीने छूट गए। इस घटना ने प्रशासन के कान खड़े कर दिए हैं। क्योंकि शहर के रिहायशी इलाकों में कई जगह कबाड़ का कारोबार चल रहा है। इस पर संज्ञान लेते हुए सदर एसडीएम धीरेंद्र कुमार मिश्रा ने नगर परिषद को पत्र लिखा है। शहर में कहां-कहां, किसकी अनुमति से कबाड़ खाने चल रहे हैं इसकी जांच हो। साथ ही वहां आग से बचाव के लिए क्या बंदोबस्त है।
इसकी पूरी रिपोर्ट तीन दिन में मांगी है। आपको बता दें, शहर के ज्योति प्रकाश लाइब्रेरी के पास भी बड़ा कबाड़खाना चलता है। जिसको हटाने की कई बार स्थानीय लोगों ने मांग की है। लेकिन, अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। लेकिन, बुधवार की सुबह हुई दुर्घटना ने सबको सचेत कर दिया है। सूत्रों की मानें तो शहर के कई हिस्सों में इस तरह का कारोबार करने वाले लोग सक्रिय हैं। उनकी जांच करने का निर्देश सदर एसडीएम ने नगर परिषद को दिया है।