‌‌‌ ज्योति चौक की घटना : विजय मिश्रा ने की आलोचना, मुख्य सचिव से होगी शिकायत

0
2117

-डीएसपी की कार्यप्रणाली पर उठाए सवाल, ऐसे पदाधिकारी सिविल में रहने योग्य नहीं
बक्सर खबर। युवा नेता विजय मिश्रा ने ज्योति चौक के पूजा पंडाल में पुलिस द्वारा डाले गए खलल की खुब आलोचना की। उन्होंने वहां जो हुआ, उसका प्रभाव बुधवार की रात पूरे शहर में देखने को मिला। किसी भी पूजा पंडाल पर माइक नहीं बजा। सबने इसका मिलकर विरोध किया। कमोबेश आज भी वही स्थिति है। सदर डीएसपी और नगर थाने की टीम ने छात्रों और युवाओं के साथ जैसा व्यवहार किया। उसके बाद विधि व्यवस्था को लेकर भय पैदा हो गया था। लोगों का आक्रोश बढ़ रहा था। वह तो भला हो एसपी का जिन्होंने मामले को संभाल लिया। पूजा समिति के सदस्यों ने जैसा आरोप सदर डीएसपी व पुलिस कर्मियों पर लगाया है।

उसने सदर डीएसपी की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए है। उनके पास ऐसे हालात को हैंडल करने की योग्यता है, अथवा उनकी नियत में खोट है। क्योंकि कुछ दिन पहले शहर में एक जुलूस निकला था। जिसमें उनके साथ-साथ डीजे बज रहे थे। लेकिन, पुलिस ने उस मामले चुप्पी साधे रखी। यह भेदभाव को दर्शाता है और समाज के लिए खतरे की तरह है। ऐसे पदाधिकारी के खिलाफ मुख्य सचिव व डीजीपी से शिकायत की जाएगी। ज्योति चौक पर जहां हंगामा हुआ। वहां के युवाओं ने माता को न्यायाधीश का रूप दिया है। जो दर्शाता है कि वे कानून में कितनी आस्था रखते हैं। ऐसे युवाओं के सामने हमदर्दी वाला व्यवहार होना चाहिए था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here