बक्सर में कैलाश बजाज ने लांच किया पल्सर का नया 150 मॉडल

0
382

-शोरुम के संचालकों ने ग्राहकों बताई नए मॉडल की विशेषता
बक्सर खबर। कैलाश बजाज मोटरसाइकिल शो रूम बक्सर में बजाज पल्सर का नया अवतार पी 150 को लॉन्च किया गया। शोरूम प्रबंधक अमित कुमार ने बताया कि लेटेस्ट बाइक को दो वैरिएंट सिंगल डिस्क और डुएल डिस्क में पेश किया है। दोनों ही वेरिएंट में सिंगल चैनल एबीएस सिस्टम मिलेगा। इसके अलावा लाइटवेट बाइक में टुएबलर हैंडलबार, रियर ड्रम ब्रेक सेटअप जैसी खुबिया मिलेगी। वही डुएल – सीट वर्जन क्लिप-ऑन और डुएल डिस्क ब्रेक के साथ आता है। नई पल्सर के सिंगल डिस्क वेरिएंट की एक्स -शोरूम कीमत 1,17,075 रुपये है वही डुएल डिस्क वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 1,20,077 रूपए है। बजाज ने 150 सीसी की नई बाइक में नय इंजन की पावर दी है।

फीचर्स के तौर पे 150 सीसी के सेगमेंट में पहली बार किसी गाड़ी में एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप और एलईडी ,डीआरएलएस जैसी खूबियां दी गयी है। तितली से प्रेरित ट्विन एलईडी टेल लैम्प जैसे फीचर्स है। इसके अलावा हाल ही में लॉन्च हुई नए बाइक पल्सर N-160 की तरह ही गियर पोजीशन इंडिकेटर के साथ डिजिटल इंस्टूमेंट क्लस्टर और यूएसबी चार्जिंग की सुविधा मिलेगी। यह बाइक पल्सर 150 ट्विन डिस्क के मुकाबले 10 किलो ग्राम हल्की है। इसमें 5 कलर ऑप्शन दिए गये है। बजाज फाइनेंस, श्रीराम फाइनेंस, अन्य फाइनेंस कंपनीयो के सहयोग से इस गाड़ी को मात्र 17000 के शुरुआति डाउनपेमेंट पर अपनी सवारी बना सकते है साथ ही 2 साल की सर्विस फ्री दिया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here