सेक्स रैकेट प्रकरण में कलावती लॉज सील

0
1454

– 25 मई को छापामारी के दौरान पकड़े गए थे तीन जोड़े
बक्सर खबर। डुमरांव के कलावती लॉज में सेक्स रैकेट संचालित होने की पुष्टि होने के बाद बुधवार को प्रशासन द्वारा उसे सील कर दिया। वरीय पदाधिकारियों के निर्देश पर बतौर मजिस्ट्रेट कार्यपालक दंडाधिकारी सरफराज नवाज के नेतृत्व में आरक्षी निरीक्षक विमल दास व डुमरांव थानाध्यक्ष बिंदेश्वर राम द्वारा लॉज को सील करने की कार्रवाई की गई। इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल भी मौजूद रहा। बता दें कि गुप्त सूचना पर 25 मई को स्थानीय प्रशासन द्वारा इस लॉज में छापेमारी की गई थी।

जिसमें लॉज के तीन अलग-अलग कमरों से तीन जोड़े आपत्ति जनक अवस्था में पकड़े गए थे। इसके बाद प्रशासन ने तीनों युवतियों के साथ ही ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र के पोखरहा के विवेक कुमार, कोरानसराय थाना क्षेत्र के मठिला निवासी बिरेन्द्र यादव तथा मुरार थाना क्षेत्र के फफदर गांव निवासी संतोष राम को जेल भेज दिया था। इसके अलावा लॉज संचालक विजय चौधरी, उनके पुत्र अनुराग चौधरी तथा एक कर्मी योगेन्द्र कुमार को गिरफ्तार किया था। सूचना के अनुसार तीनों महिलाओं को महिला अल्पावास गृह में रखा गया है। डुमरांव एसडीपीओ अफाक अंसारी ने इस कार्रवाई की पुष्टि की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here