‌‌‌सारिमपुर के काली और शिव मंदिर को होगा जीर्णोद्धार

0
124

-पहुंचे मिथिलेश तिवारी, जन सहयोग का प्रारंभ हुआ प्रयास
बक्सर खबर। सारिमपुर काली घाट के पास स्थित मंदिरों का जीर्णोद्धार होगा। यह मंदिर 92 वर्ष प्राचीन हैं। गांव की पूरब तरह गंगा किनारे शिव मंदिर और काली मंदिर स्थित है। इसका कार्य भी कुछ दिनों पहले प्रारंभ हो गया था। लेकिन, मंदिर समिति के सचिव तुलसी निषाद के साथ कुछ लोगों ने मारपीट की। सदस्य दुर्गेश उपाध्याय को धमकी दी गई। और काम ठप पड़ गया। विवाद मीडिया में भी सामने आया। तब बिहार पुलिस ने नोटिस जारी किया। यह दो लोगों के मध्य का विवाद है।

लेकिन, अब एक बार पुन: इन मंदिरों के जीर्णोद्धार का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। गुरुवार को यहां दुर्गेश उपाध्याय की पहल पर ग्रामीण एकजुटता के लिए कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें भाजपा के प्रदेश महामंत्री मिथिलेश तिवारी शामिल हुए। उन्होंने कहा, प्रभु के कार्य में बाधा आती है। लेकिन, उससे घबराना नहीं है। हम लोग आपके साथ हैं। मौके पर ग्रामीण व हिंदू जागरण मंच के सदस्य भी पहुंचे। सबने समिति बनाकर मंदिरों के कायाकल्प की बात कही।

कार्यक्रम की अध्यक्षता पप्पू मल्लाह व संचालन दुर्गेश उपाध्याय ने किया। इस दौरान भाजपा नेता सुशील राय, पुनीत सिंह, अमित पांडेय, वार्ड कमिश्नर मोहन उपाध्याय, हिंदू जागरण मंच के उपेंद्र पांडेय , बक्सर उत्थान मंच के मुकुंद सनातन, विजय पाठक, नीतीश मिश्रा, लक्ष्मण शर्मा, तुलसी मल्लाह सहित गांव के ग्रामीण कार्यक्रम में शामिल हुए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here