-बड़का नुआंव में हुई छापामारी तो गांव के मंदिर में जा छिपा आरोपी
बक्सर खबर। जासो गांव में जो हथियार बरामद हुए हैं। वह प्रमोद राय उर्फ मंटू ने वहां भेजे थे। मंटू मुफस्सिल थाना के बड़का नुआंव निवासी अवधेश राय का पुत्र है। उसका दारा पाठक से मामा-भांजे का रिश्ता है। इसी वजह से यह हथियार वहां भेजे गए थे। रविवार की देर रात पीसी के उपरांत पुलिस ने इस बात का खुलासा किया कि राकेश राय उर्फ कल्लू राय का मंटू सहयोगी है। कल्लू राय फिलहाल आरा के बालू घाट पर हुई गोलीबारी की घटना में पुलिस की हिरासत में है।
वहीं से मिले इनपुट के आधार रविवार को यह कार्रवाई हुई है। जब्त हथियार के साथ तीन लोग गिरफ्तार हुए हैं। जिनके नाम दारा पाठक, अभिमन्यू पाठक व मृत्युंजय पाठक है। सभी एक ही परिवार के रहने वाले हैं। ग्रामीण सूत्रों ने बताया कि रविवार को डीएसपी के नेतृत्व में पुलिस ने बड़का नुआंव में छापेमारी की थी। लेकिन, उस समय प्रमोद अपने घर से निकलकर गांव के बाहर स्थित काली मंदिर के पास चला गया था। इस वजह से उसकी गिरफ्तारी नहीं हो सकी। हालांकि पुलिस प्रमोद उर्फ मंटू राय को सरगर्मी से तलाश रही है।