-एक तारीख को जन्म लेने वाले बच्चों के अभिभावकों के साथ मनाया उत्सव
बक्सर खबर। नव वर्ष का उत्सव हर जगह मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में पीपी रोड स्थित कल्याण ज्वेलर्स द्वारा भी नव वर्ष मनाया गया। इस अवसर अपने ग्राहकों को विशेष रुप से आमंत्रित किया। जिसमें खास रहा बालक विनायक। जिसका जन्मदिन भी था। उसका जन्म एक जनवरी 2020 को हुआ था। इस वजह से परिवार के लोग प्यार से उसे ट्वेंटी-ट्वेंटी के नाम से भी बुलाते हैं।
उसके पिता रजनीश कुमार गुप्ता जो शहर में विनायक इंटरप्राइजेज के नाम से वैन ह्यूसेन का शोरूम चलाते हैं। उनका पूरा परिवार बच्चे के साथ शोरूम आया था। स्टोर मैनेजर ने बताया हम अपने ग्राहकों के साथ उत्सव का आनंद साक्षा करते हैं। क्योंकि हम विश्वास का रिश्ता बनाते हैं। हमारे यहां फिलहाल ग्राहकों के लिए अच्छे व आकर्षक ऑफर भी चल रहे हैं।