-19 को खुलेगा शोरूम, पहले दिन नहीं लगेगा मेकिंग चार्ज
बक्सर खबर। जब बाजार में प्रतिस्पर्धा पैदा होती है। तो उसका सीधा लाभ ग्राहकों को मिलता है। यह स्पर्धा पैदा हुई है, आभूषण बाजार में। क्योंकि इस माह की 19 तारीख को शहर में कल्याण ज्वेलर्स का शोरुम खुलने जा रहा है। उद्धाटन के मौके पर कंपनी ने ऑफर लांच किया है। जिसमें कहा गया है ग्राहकों को शून्य प्रतिशत मेकिंग चार्ज पर आभूषण मिलेंगे। वैसे आपकी जानकारी के लिए हम बता दें। प्रति ग्राम पांच सौ रुपये मेकिंग चार्ज आभूषण विक्रेता ग्राहकों से लेते हैं। अर्थात वर्तमान दौर में अगर आप एक भर (10 ग्राम) का कोई आभूषण आप खरीदते हैं तो उस पर 5000 रुपये आपको मेकिंग चार्ज देना होता है।
यह रकम सोने के मूल्य और उस पर लगने वाले जीएसटी से अलग होती है। सामान्य भाषा में कहें तो अगर आपने पचास हजार का सोना खरीदा तो आपको 55 हजार देने होंगे। यह ऑफर लेकर कल्याण ज्वेलर्स बाजार में आ रहा है। जाहिर सी बात है, इससे बाजार में प्रतिस्पर्धा पैदा होगी। अब आपकी जानकारी के लिए हम यह भी बता दें कि यह शोरुम शहर के पीपी रोड में पुरानी कचहरी गेट के सामने खुल रहा है। यहां एक सवाल और उठ रहा है। यह ऑफर सिर्फ एक दिन का है या कुछ दिन और चलेगा ? तो हम आपको बता दें, फिलहाल पहले दिन की सूचना है। अगर इसमें विस्तार होगा, तो हम आपको आगे भी इसकी जानकारी देने का प्रयास करेंगे। (विज्ञापन हित की खबर)