-राज मिस्त्रियों को कंपनी के निदेशक ने किया सम्मानित
बक्सर खबर। आज 8 मार्च को पूरे देश में महिला दिवस मनाया जा रहा है। इस मौके पर कामधेनु स्टील ने राज मिस्त्रियों का सम्मेलन आयोजित किया। पहले तो सिर्फ मिस्त्रियों को सम्मान देने की योजना थी। लेकिन, महिला दिवस को देखते हुए सभी को उपहार के साथ साड़ी दी गई। ताकि कंपनी की पहुंच घर-घर तक हो। घर में बैठी महिलाएं भी जान सकें। कोई ऐसा है जिसने महिला दिवस और होली जैसे त्योहार पर उन्हें याद किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए दादी जी स्टील के निदेशक शिशिर अग्रवाल ने कहा कि जब आप दूसरों के लिए सोचेंगे। तो वह आपके लिए सोचेगा। इसी लिए हमने आप सभी को त्योहार के मौके पर बुलाया है। इसी तरह हम अपने ग्राहकों के बारे में भी सोचते हैं। उनका घर मजबूत बने। इसके लिए अब कामधेनु नेक्स्ट सरिया बाजार में उपलब्ध है। जिसकी पकड़ मजबूत है। वह कंकरीट के साथ अपनी विशेष डीजाइन के कारण जुड़ कर ढ़ाई गुना ज्यादा मजबूती देती है।
इस मौके उपहार के साथ कुछ मिस्त्रियों को लक्की ड्रा के माध्यम से विशेष पुरस्कार प्रदान किया गया। फिर पटना से आए कलाकारों ने कृष्ण-राधा की होली एवं शिव पार्वती की होली जैसे कार्यक्रम का मंचन किया। इस मौके पर स्थानीय डिलर कृषी उपकरण भंडार के राजेन्द्र पांडेय, सुगम पांडेय, अगम पांडेय, दीपक पांडेय, प्रकाश, बबलु पांडेय एवं कामधेनु के मार्केटिंग मैनेजर कृष्ण कुमार सिंह भी मौजूद रहे।