बक्सर खबर: भूदान आंदोलन के महान संत विनोवा भावे की कर्मस्थली विनोवा वन को विकसित किया जाएगा। यह ऐतिहासिक स्थल है तथा यह के रमणीक माहौल में कंचनेश्वरधाम चार चांद लगाता है। उक्त बातें सूबे के परिवहन मंत्री संतोष निराला ने गुरूवार को कही। अवसर था कोरानसराय पंचायत स्थित कचइनियां गांव के विनोवा वन स्थित कंचनेश्वरधाम के पास सामुदायिक भवन के शिलान्यास का। मंत्री ने कहा कि यहा की धरती रत्नगर्भा है तथा विनोवा वन में कई इतिहास छिपे है। उन्होंने कहा कि विनोवा वन को विकसित कर इसे पर्यटक स्थल बनाया जाएगा।
सामुदायिक भवन का शिलान्यास भी इसी कड़ी में किया गया है। भवन में शौचालय सहित कई सुविधाओं से लैस होगा जहा पंचायत के कार्यो के साथ ही दूर दराज से मंदिर व विनोवा वन घुमने आने वाले श्रद्धालु व पर्यटक आराम कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समाज के हर वर्ग के उत्थान की सोंच रखते है। मंत्री ने 11 लाख 88 हजार 900 रूपये की लागत से बनने वाले सामुदायिक भवन का शिलान्यास किया व कंचनेश्वरधाम में पूजा अर्चना की। कार्यक्रम की अध्यक्षता शाहाबाद दुग्ध उत्पादक समिति के चेयरमैन बिनोद सिंह व संचालन भाजपा नेता संतोष दूबे ने किया। मौके पर जदयू नेता उपेन्द्र सिंह, बिरेन्द्र लाला, संजय सिंह, संतोष जी, रामाशंकर यादव, बिनोद चैबे, वीर राय, विन्ध्याचल कुशवाहा, अमरेश जी, परमा यादव सहित सैकड़ो ग्रामीण थे।