बक्सर खबर: जिस दुकान से परिवार का गुजर बसर होता था, उसमें चोरी हो जाए तो भीतर आग तो लगेगी ही। मुफस्सिल थाना के लालगंज गांव के नीतेश के साथ ऐसा ही हुआ। लेकिन वह भूल गया कि कानून के खिलाफ जाना किसी पर भी भारी पड़ता है। वही हुआ। ईटाढ़ी रोड पर उसकी पान की गुमटी में बुधवार की रात चोरी हो गई। दुकान खोलने पहुंचा तो उसे चोरी की जानकारी हुई। इससे वह आक्रोशित हो उठा।
आसपास के दुकानदारों को उसने मामले की जानकारी दी। इस पर आक्रोशित दुकानदारों ने टायर आदि जलाकार बक्सर ईंटाढ़ी रोड को जाम कर दिया। जाम लगने से दोनों तरफ वाहनों की कतार लग गई। शुरू में तो पुलिस मूकदर्शक बनी रही। लेकिन इसी बीच जिलाधिकारी का काफिला उधर से होकर कहीं जा रहा था। जिलाधिकारी के सुरक्षाकर्मियों और अन्य पुलिसकर्मियों ने इसके बाद जाम लगाने वाले दुकानदारों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटना शुरू कर दिया।
ऐसा लग रहा था कि हाल ही में हुए परीक्षार्थियों के उत्पात की घटना से सबक से पुलिसकर्मी अराजक तत्वों को कोई मौका नहीं देना चाह रहे थे। बिना परवाह किए वे लाठियां भांज रहे थे। इससे कई लोग चोटिल हुए। पुलिस के तेवर देख जाम लगाने वाले भाग खड़े हुए। इसके बाद जाम साफ हुआ।