बक्सर खबर: राज हाई स्कूल के खेल मैदान में क्रिकेट का महामुकाबला का रविवार को अगाज हो गया। शहीद आईपीएस रविकांत मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता उदघाटन शहीद के पिता तारकेश्वर सिंह, जिला क्रिकेट संध अध्यक्ष सह नप के उप मुख्य पार्षद इन्द्रजीत बहादुर सिंह, सचिव दुर्गा प्रसाद वर्मा, डा. रजनीकांत पाण्डेय, नंदजी सिंह, संजय तिवारी ने फिता काट कर उद्घाटन किया। टुर्नामेंट का आयोजक इलेवन स्टार क्रिकेट क्लब डुमरांव और प्रयोजक राइजिंग सन् इंटरनेशल स्कूल डुमरांव के द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित शहीद आईपीएस रविकांत मेमोरियल टुर्नामेंट 25-25 ओवर का हुआ। जिसमें पहले मुकबला यूपी के वराणसी टीम व बिहार के पटना की टीम के बीच मुकाबला हुआ। इस मैच में टास जीतने के बाद वराणसी की टीम ने निर्धारित 25 ओवर में 182 रन बनाकर आॅलआउट हो गई।
जिसमें वराणसी के तरफ से दीपू कुमार 38, विकास कुमार 35 व नितेश कुमार ने 40 रन बनाकर टीम को सम्मान जनक स्कोर दिया। वहीं पटना की तरफ से गेंदबाजी करते हु 33 रन देकर तीन विकेट झटके वहीं पवन ने 23 रन देकर 2 विकेट, सतीश ने 37 रन देकर दो विकेट हासिल की। जबाव में खेलने उतरी पटना की टीम ने आक्रमक बल्लेबाजी का परिचय देते हुए। छह ओवर में पहले विकेट के लिए 35 जोड़ दिए। जिसके बाद वराणसी की टीम ने करण को गेंदबाजी की कमान दी। उन्होंने कप्तान की भरोसे पर खरा उतरे हुए पहले ओवी में एक विकेट झटके। जिसके धारदार गेंदबाजी के सामने पटना की टीम को 19.4 ओवर में मात्र 102 रन पर सिमट दिया। मैंच में करण ने पांच ओवर में 25 रन देकर पांच विकेट लिए। जिसके लिए मैंन आॅफ द मैंच घोषित किया गया। वहीं रजनीश ने पांच ओवर में 24 रन देकर तीन विकेट लेकर पटना की कमर तोड़ दी। वहीं विकास व योगेश ने एक-एक विकेट लिया। बेहतरीन गेंदबाजी के लिए करण को मैंन आॅफ द मैच चुना गया। वहीं पटना की तरफ से बैटिंग करते हुए सिद्धांत ने 27 कुमार आदित्य ने 17 व अशोक ने 14 रन की बेहतरीन पारी खेली परन्तु टीम को हार से न बचा सके।