बक्सर खबर । उर्दु मध्य विधायक सरिमपुर बक्सर के द्वारा विद्यालय परिसर में विद्यालय प्रचार्य कमला प्रसाद की अध्यक्षता में जननायक कर्पूरी ठाकुर की 98 वीं जयंती मनाई गई।
सबसे शिक्षक और उपस्थित लोगों ने उनके तैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। दी गई इस मौके कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एआईएसएफ छात्र नेता बब्लू राज ने कहा आज जब वोटों के गणित, सामाजिक ध्रुवीकरण और सियासी नफा-नुकसान के लिए सत्ता पक्ष और विपक्ष के
लोग संवैधानिक मर्यादाओं और संवैधानिक प्रावधानों की धज्जियां उड़ा रहे हों और चाहे-अनचाहे वेबजह टकराव ले रहे हों तब जननायक कर्पूरी ठाकुर की विचारधारा और अधिक प्रासंगिक हो जाती है। उनका मानना था कि संसदीय परंपरा और संसदीय जीवन राजनीति की पूंजी होती है जिसे हर हाल में निभाया जाना चाहिए। इस अवसर पर शिक्षक कर्मी सुनीता पांडेय, अमित कुमार,असलम खान, धर्मेंद्र कुमार रुस्तम शेख, छात्र नेता पृथ्वीराज, क्षितिज केशरी, सन्तोष यादव आदि उपस्थित थे।
Jai jananayak karpuri thakur ji ki 🙏