-यादगार हो गया दिन, शाम साढ़े छह बजे वापसी में होगा ठहराव
बक्सर खबर। आज 21 जनवरी का दिन डुमरांव के रेल यात्रियों के लिए यादगार बन गया। वाराणसी से चलकर पटना को जाने वाली 15125 काशी पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस डुमरांव में रूकी। उसकी तस्वीर आप यहां खबर में देख रहे हैं। जब यह ट्रेन रविवार को सुबह 9:09 में पहुंची तो रेल यात्री कल्याण समिति के सदस्य माला लेकर गार्ड व चालक से मिले। उन्हें फूल देकर सम्मानित किया गया।
यह ट्रेन संध्या साढ़े छह बजे अप में जाते समय डुमरांव स्टेशन पर रुकेगी। वैसे इसका निर्धारित समय 18:29 आगमन व 18:31 प्रस्थान का निर्धारित है। उसकी रवानगी के समय पर भाजपा कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे। आज ही रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन पर मगध एक्सप्रेस का ठहराव भी शुरू होगा।
Bhai Vikramshila magadh nhi hai wo sirf magadh hai jo Raghunathpur me lagi h