– मौके पर जांच के लिए पहुंचे डीएसपी, तिजोरी बरामद
बक्सर खबर । धनसोई थाना के समहुता गांव में रविवार की रात आभूषण दुकान में भीषण चोरों हुई है। चोर 8 क्विंटल की अलमीरा को ही उठाकर ले भागे। जिसमें लाखों रुपए के जेवरात भी थे। इस संबंध में थाना प्रभारी ज्ञान प्रकाश सिंह ने बताया कि दुकान से करीब आधे किलोमीटर दूरी पर मुबारकपुर के समीप से बरामद कर लिया गया। जांच के लिए फिलहाल डीएसपी धीरज पहुंचे हुए हैं।
घटना के संबंध में प्राप्त सूचना के अनुसार दिनारा के रहने वाले विष्णु वर्मा की दुकान समहुता तालाब के पास है। रात के वक्त अज्ञात चोरों ने सटर का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया। अंदर एक गोदरेज की अलमीरा को भी उन लोगों ने तोड़कर के नुकसान पहुंचा है। भारी तिजोरी को जिसका वजन 8 कुंतल बताया जा रहा है। ठेले पर लाद कर के मुबारकपुर गांव के नजदीक स्थित ग्रामीण बैंक के सामने खेत में ले गए वही तिजोरी को तोड़ा और उसमें रखे आभूषण वगैरह निकालने के बाद उसे पुआल से ढक दिया। पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है। इस तरह की घटना को अंजाम देने वाले लोग कौन हैं। दर्ज प्राथमिक की में कुल 3,64000 की चोरी होने की बात कही गई है।