‌‌‌शराब से बनाए दूरी, तभी होगी परिवार की जरुरत पूरी

0
176

-केसठ बाजार में आयोजित किया गया जागरुकता कार्यक्रम
बक्सर खबर। शराब की लत लोगों का जीवन बर्बाद करती हैं और परिवार को गर्त में धकेल देती है। इसका सेवन न करें, न ही इसके धंधे में शामिल होकर स्वयं का जीवन बर्बाद करें। इसकी सीख देने के लिए रविवार को केसठ दलित बस्ती में जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।

जिसमें स्थानीय प्रशासन और जन प्रतिनिधियों की सहभागिता रही। इसका मुख्य उद्देश्य वैसे लोगों को जागरुक करना था। जो शराब का अवैध निर्माण करते हैं। कार्यक्रम के दौरान केसठ के पप्पू यादव, नावानगर के थानाध्यक्ष संजय प्रसाद व कोरानसराय के थानाध्यक्ष जुनैद आलम शामिल रहे। इन लोगों ने बताया कि सरकार अनेक तरह की योजनाएं सामाजिक उत्थान के लिए चला रही है।

कार्यक्रम में शामिल स्थानीय लोग

आप उसमें शामिल हों। जीविका के तहत रोजगार के लिए महिलाओं को सहायता दी जा रही है। इसका लाभ उठाएं न की गलत कार्यों में अपना जीवन बर्बाद करें। केसठ नया बाजार में आयोजित कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। सबने हाथ उठाकर शराब से दूरी बनाने की शपथ भी ली।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here