केशोपुर के रास्ते हो रही है मवेशियों की तस्करी

0
611

बक्सर खबर। जिले में चलने वाले पशु मेले को बंद हो जाने के बाद भी पशु तस्करी का खेल जारी है। यह धंध इन दिनों दियरांचल में फल-फूल रहा है। पिछले तीन दिनों के अंदर दर्जनों मवेशी केशोपुर गांव के पास पकड़े जा चुके हैं। लेकिन स्थानीय पुलिस इस पर रोक लगाने में पूरी तरह अक्षम साबित हो रही है। प्रतिदिन शाम होते ही केशोपुर के पास नाव के माध्यम से मवेशी यहां लाए जाते हैं। उनको वाहनों में लादकर इनकी तस्करी करने वाले गैर प्रदेश ले जा रहे हैं। वहां के युवाओं ने तीन-चार दिन पहले बछड़ों की खेप को पकड़ा था। जब बिहार की पुलिस ने सहायता नहीं की तो यूपी पुलिस की मदद ली गई। वहां की पुलिस आई और बछड़ों को वहां से ले गई।

दो दिन पहले फिर पिकअप पर लादी जा रही दो दर्जन गायों को पकड़ा गया। तिलकराय हाता ओपी पुलिस को शिकायत की गई। उसने कार्रवाई नहीं की। फिर सूचना डीएसपी डुमरांव को मिली। उनके हस्तक्षेप के बाद उन मवेशियों को पकड़ा गया। लेकिन, रात होने के बाद फिर उन मवेशियों को छोड़ दिया गया। क्योंकि उनको ले जाने वाले वाहन मालिक केशोपुर गांव के ही थे। जिनकी पुलिस के साथ अच्छी निभती है। इसकी शिकायत करने वाले युवाओं ने प्रशासन से मांग की है। अवैध रुप से हो रहे मवेशी तस्करी के कारोबार पर अंकुश लगाया जाए। क्योंकि यहां उत्तर प्रदेश से चोरी-छुपे मवेशियों को उस पार से इस पार लाया और कसाइयों के हाथों बेचा जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here