बक्सर खबर : केन्द्र और राज्य सरकार बिजली को गांव-गांव तक पहुंचाने में जुटे हैं। लेकिन यहां का स्थानीय विभाग किसी भी काम को करने के लिए राशि की वसूली कर रहा है। जो लोग रुपये नहीं दे रहे। वहां का काम लटका रखा गया है। यह शिकायत है सिमरी प्रखंड केशोपुर के ग्रामीणों की। उनका कहना है गांव के शिवाला टोला के ग्रामीण बीस दिन से अंधेरे में हैं।
यहां विभाग ने दो सौ केवी का ट्रांसफार्मर भेज रखा है। लेकिन उसे चालू नहीं किया जा रहा है। बार-बार पूछने पर जेई का कहना है मैकेनिक से आप लोग बात कर लें। जबकि मैकेनिक काम करने के एवज में रुपये मांग रहा है। इस व्यवस्था से परेशान युवकों ने दो बार आनलाइन शिकायत भी की है। लेकिन इनकी समस्या का समाधान नहीं हो रहा है।