-जांच में पता चला कर्ज बढ़ने के कारण रचा था अपहरण का नाटक
बक्सर खबर। औद्योगिक थाना के बड़की सारीमपुर गांव के रहने वाले अपहृत युवक गौहर खां को पुलिस ने बरामद कर लिया है। इसकी सूचना देते हुए मुख्यालय डीएसपी ने मीडिया को बताया कि दस जनवरी को इसका अपहरण होने की शिकायत पिता एहसान खां ने पुलिस से की थी। सूचना मिलते ही इसकी त्वरीत जांच शुरू कर दी गई थीं। इसकी बाइक व बैग इटाढ़ी रोड में मिले। परिवार वालों ने बताया कि उसने अंतिम समय फोन पर बताया था कि दो युवक उसे जबरन लालगंज गांव के पास ले गए हैं। जो मुफस्सिल थाना की सीमा में आता है।
वहीं से यह युवक गायब था। जांच के दौरान यह पता चला कि वह आत्मनिर्भर स्वरोजगार योजना का दफ्तर चलाता है। फाइनेंस से भी जुड़ा है। उस मामले में पूछताछ हुई तो पता चला। इसके उपर 17 लाख रुपये का कर्ज है। जिससे बचने के लिए उसने स्वयं के अगवा होने का नाटक किया। यहां से वह भागकर लखनउ चला गया था। जहां से उसे रिकवर किया गया। फिलहाल उसे परिवार वालों को सौंप दिया गया है। पूरे अभियान में सदर डीएसपी गोरख राम, डीआई टीम के राजेश मलाकार, मुफस्सिल के रमण राउत आदि का योगदान रहा।