किडनी की समस्या से जूझ रहे लालू, भेजे जा सकते हैं एम्स

0
750

बक्सर खबर: चारा घोटाले के चौथे मामले में दोषी करार दिए जाने से पहले से ही राजद नेता और पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव किडनी की समस्या से जूझ रहे थे। इलाज के लिए उन्हें रांची के रिम्स केकार्डियोलॉजी विभाग में भर्ती कराना पड़ा था। चिकित्सकों के अनुसार लालू प्रसाद की किडनी की समस्या में सुधार नहीं हुआ है। हालांकि खून के संक्रमण में तेजी से सुधार हुआ है। उनका टीएलसी फिलहाल 12300 है जो कि पहले 17000 को पार कर गया था। उनका सिरम क्रिटनिन बढ़ा हुआ है।

सोमवार को दुमका ट्रेजरी मामले की सुनवाई के दौरान जज शिवपाल सिंह ने लालू प्रसाद से उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली और दिल्ली रेफर कराने बारे में पूछा। इस पर लालू प्रसाद ने कोई जवाब नहीं दिया बस शांत खड़े रहे। अदालती कार्रवाई के दौरान वे थके थके लग रहे थे। इस बीच लालू यादव की बिगड़ी स्थिति को देखते हुए आज मंगलवार को रिम्स प्रबंधनबैठकर लालू को एम्स या किसी अन्य अस्पताल में भेजने जाने का निर्णय लेगा।

हेरिटेज विज्ञापन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here