बक्सर खबर। जेइइ मेंस की परीक्षा में राजीव रंजन ने शनदार सफलता हासिल की है। उन्होंने 98.41 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है। राजीव ने सफलता का श्रेय भाई रवि रंजन को दिया है। इनके पिता विद्यासागर पाठक मूल रुप से किसान हैं। पूरा परिवार सिमरी प्रखंड के नियाजीपुर गांव में रहता है। घर वालों के अनुसार राजीव मेहनती छात्र था।
बिहार पब्लिक स्कूल में पढ़ते हुए उसने 2017 में दसवीं एवं 2019 में 12 वीं की परीक्षा अच्छे अंकों से उत्तीर्ण की थी। इसके बाद उसने कोटा जाने की बात परिवार वालों से कही। तैयारी के लिए उसे वहां भेज दिया गया। वहां पढ़ाई करते हुए उसने बेहतर अंक के साथ यह परीक्षा पास की। इसको लेकर परिवार के सदस्य और दोस्तों ने उसे शुभकामनाएं दी हैं।
Congratulations both brothers rajeev and ravi