-जयपुर से श्रमिक ट्रेन पहुंच रही है दानापुर
बक्सर खबर। अपने जिले में लोगों को कोरंटाइन करने के लिए हर प्रखंड में पांच-पांच केन्द्र बने हैं। जहां बाहर से आने वाले लोगों को क्वारंटिन किया जाना है। प्रशासन ने सौ-सौ बेड के ऐसे लगभग 55 केन्द्र बनाए हैं। इसकी सूची शुक्रवार को जन संपर्क विभाग ने जारी की थी। वैसे आपको पता ही है। मजदूर दिवस के मौके पर जयपुर से एक स्पेशल ट्रेन बिहार रवाना हुई थी। जो दानापुर में रुकेगी। वहां सभी की थर्मल स्क्रीनिंग होगी। उसके बाद बसों से लोगों ने उनके प्रखंड तक भेजा जाएगा। इस यात्रा में हर तरह की सावधानी बरती जा रही है। इस लिए इन केन्द्रों में रहने वालों को 21 दिन तक रहना होगा। अब आप जान लें। किस प्रखंड में कहां-कहां सेंटर बनाए गए हैं।
कन्या मध्य विद्यालय केसठ एवं अनुसूचित जनजाति मध्य विद्यालय केसठ है। डुमरांव प्रखण्ड में डी0के0 कॉलेज डुमरांव, मध्य विद्यालय पुराना भोजपुर, कैम्ब्रीज सिनियर सेकेण्डरी स्कूल डुमरांव, उच्च विद्यालय चिलहरी एवं डी0ए0वी0 पब्लिक स्कूल नंदन है। चैगाई प्रखण्ड में मध्य विद्यालय चैगाईं, प्राथमिक विद्यालय चैगाईं, मध्य विद्यालय लक्ष्मीपुर चैगाईं, ़2 उच्च विद्यालय चैगाईं एवं ़2 उच्च विद्यालय मुरार है। ब्रह्मपुर प्रखण्ड में दक्षिण नैनीजोर, बी0एन0 उत्क्रमित विद्यालय ब्रह्मपुर, उत्क्रमित विद्यालय एकरासी, मध्य विद्यालय भरखर एवं उत्क्रमित विद्यालय रधुनाथपुर है।
चक्की प्रखण्ड में महर्षि श्यामसुन्दर दास ़2 विद्यालय लक्ष्मणडेरा चक्की, मध्य विद्यालय लहना चक्की, मध्य विद्यालय लक्ष्मणडेरा चक्की, मध्य विद्यालय विशेसारडेरा चक्की एवं मध्य विद्यालय रंगी डेरा चक्की है। नावानगर प्रखण्ड में उच्च विद्यालय सोनवर्षा, ज्ञान ज्योति पब्लिक स्कूल नावानगर, मध्य विद्यालय तेतरहर, मध्य विद्यालय नावानगर एवं राजकीय बुनियादी विद्यालय, आथर है। इटाढ़ी प्रखण्ड में पॉलिटेक्निक कॉलेज इटाढ़ी एवं आदर्श मध्य विद्यालय इटाढ़ी है। राजपुर प्रखण्ड में मध्य विद्यालय तियरा एवं कस्तूरबा आवासीय बालिका विद्यालय तियरा, प्रहलाद राय टिचर्स टे्रनिंग कॉलेज तियरा, शिवचन्द मेमोरियल स्कूल बन्नी, उच्च विद्यालय राजपुर एवं गॉधी स्मारक उच्च विद्यालय धनसोई है।
बक्सर प्रखण्ड में बिहार पब्लिक स्कूल बक्सर, सीनियर डी0ए0वी0 पब्लिक स्कूल लालगंज, फॉउडेसन स्कूल लालगंज, सीनियर कैम्ब्रिज स्कूल बक्सर एवं कारमेल स्कूल चुरामनपुर है। चैसा प्रखण्ड में महर्षि च्वयन कॉलेज अखौरीपुर गोला चैसा, उच्च विद्यालय डेहरी, ़2 उच्च विद्यालय सिकरौल, ़2 उच्च विद्यालय जलिलपुर एवं मध्य विद्यालय सिकरौल है। सिमरी प्रखण्ड में ़2 उच्च विद्यालय कठार, ़2 उच्च विद्यालय नियाजीपुर, मध्य विद्यालय दुधीपट्टी, मध्य विद्यालय बड़का राजपुर एवं ़2 के0पी0 उच्च विद्यालय डुमरी है। सभी क्वारंटीन सेंटरों की क्षमता 100 व्यक्तियों को रखने की होगी। क्वारंटीन कैम्प के संचालन हेतु दिये गए निदेश इस प्रकार से हैं – प्रखण्ड क्वारंटीन कैम्प की व्यवस्था की देख-रेख के लिए एक प्रभारी पदाधिकारी एवं उनके सहयोग हेतु आवश्यक संख्या में कर्मियों की प्रतिनियुक्ति संबंधित अंचल अधिकारी के स्तर से की जायेगी। प्रखण्ड क्वारंटीन कैम्प में प्रभारी प्रखण्ड स्तरीय पर्यवेक्षीय पदाधिकारी अथवा कोई अन्य समकक्षी पदाधिकारी रहेंगे जो सोशल डिस्टेसिंग एवं अन्य आवश्यक एहतियात बरतते हुए सभी कार्य करेंगे। प्रत्येक प्रखण्ड क्वारंटीन कैम्प में एक नियंत्रण कक्ष स्थापित किया जायेगा जहां बाहर से आने वाले प्रवासी मजदूर एवं अन्य लोगों के पंजीकरण कराया जायेगा एवं सभी लोगों को मास्क भी पंजीकरण के दौरान ही उपलब्ध करा दिया जायेगा। कैम्प में पर्याप्त संख्या में हैंड सेनिटाईजर की व्यवस्था की जायेगी।