बक्सर खबर। आज 16 मार्च 2020 जिला पदाधिकारी अमन समीर ने कोरोना के संक्रमण से बचने के लिए आवश्यक बैठक की। वीडियो कॉफ्रेंसिंग के माध्यम से उन्होंने जिले के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों, सीओ व सीडीपीओ को आवश्यक निर्देश दिए। बैठक का मुख्य विषय कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव था। जिला पदाधिकारी ने कार्यालय कक्ष में उपस्थित सिविल सर्जन को निर्देश दिया कि सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, उप स्वास्थ्य केन्द्र, अनुमण्डलीय अस्पताल बक्सर एवं डुमरांव में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु आइसोलेशन वार्ड को चिहिन्त करते हुए चिकित्सा पदाधिकारी/कर्मी की प्रतिनियुक्ति रोस्टरवार करें। साथ ही अनुमण्डलीय अस्पताल बक्सर एवं डुमरांव में इन्फ्रारेड थर्मामीटर, मास्क के साथ सभी आवश्यक दवाओं की व्यवस्था सुनिश्चित करें।
उन्होंने कहा बुजुर्ग व्यक्ति एवं अस्थमा, डायबिटीज के रोगियों को विशेष सावधानी की आवश्यकता है। वे अपनी दवाई नियमित रूप से लेते रहें। प्रातःकालीन व्यायाम को जारी रखने की सलाह दी गई। गरम पानी के सेवन से संक्रमण से आसानी से बचाव किया जा सकता है। धुम्रपान हानिकारक है, अतएव इसको त्यागने में ही समझदारी है। पंचायत स्तर पर टोली के माध्यम से जिनमें विभिन्न पंचायत स्तरीय कर्मीगण एवं जन प्रतिनिधिगण शामिल होंगे। वे डोर-टू-डोर जाकर लोगों को संक्रमण से बचाव हेतु जानकारी देना सुनिश्चित करेंगे। यह वायरस हवा के जरिए नहीं बल्कि संक्रमित व्यक्ति के सम्पर्क में आने पर फैलता है। अतः संक्रमित व्यक्ति अपने को एकांत में रखकर इसे फैलने से रोक सकते हैं। जिला पदाधिकारी महोदय ने हाथों की सफाई का विशेष ख्याल रखने का भी अनुरोध किया है। सबों को नियमित अंतराल पर साबुन से हाथों की सफाई करते रहने को कहा गया। कार्यालय कक्ष में उप विकास आयुक्त बक्सर, सिविल सर्जन बक्सर, विशेष कार्य पदाधिकारी गोपनीय शाखा एवं जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी उपस्थित थे।