बक्सर खबर। चरित्रवन स्थित एप्टेक कंप्यूटर संस्थान सह स्मृति कॉलेज के छात्र छात्राओं ने पूरे संस्थान परिवार के साथ हर्षोल्लास से शिक्षक दिवस का आयोजन किया । शुभारंभ निदेशक डॉ रमेश कुमार द्वारा दीप प्रज्ज्वलन एवं डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के तैल चित्र पर पुष्पार्चन कर किया गया। उन्होंने अपने सहयोगी एवं छात्रों के बीच केक काटकर सभी छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम का संचालन विनायक तिवारी ने किया ।
इस अवसर पर अपने उद्बोधन में डॉ कुमार ने कहा कि ज्ञान एक ऐसा निवेश है। जिसका लाभांश आजीवन प्राप्त होता है । ज्ञान वह कवच है, शील है जो आने वाले समय में आपकी रक्षा करेगा । इसलिए छात्रों को अपने गुरु के सानिध्य में अच्छी शिक्षा एवं ज्ञान अर्जन करना चाहिए । आर्थिक रूप से सबल बनने का प्रयास तो होना चाहिए, परंतु चरित्र निर्माण पर अत्यधिक बल देना चाहिए।
दिव्यांशु एवं अनुज्ञा ने जहां गीत प्रस्तुत कर सांस्कृतिक कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज की। अंजलि एवं निशा ने अपने भाषण में गुरु-शिष्य के संबंधों को व्यवसायिकता से दूर एक आदर्श संबंध बनाने के लिए प्रयासरत होने पर बल दिया। आज के कार्यक्रम का प्रबंधन नीरज ,अंकित, अमन और प्रवीण ने संभाला। अंत में छात्र दिवस के अवसर पर आयोजित कर्तव्य, दायित्व बोध एवं प्रबंधन का अनुभव प्राप्ति हेतु आयोजित कार्यक्रम में अच्छा प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं को मेडल देकर निदेशक ने पुरस्कृत किया। मेडल प्राप्त करने वालों में अंकिता ,विनीत, सत्या ,शशांक , वृंदा ,वंदना ,चंदन, सुमित एवं दिव्यांशु प्रमुख थे। इस अवसर पर ई०रविप्रकाश ,अजीत चौबे, मुकेश मिश्रा , कुमारी प्राची सहित दर्जनों छात्र-छात्रा उपस्थित थे। कार्यक्रम का समापन शांति मंत्र एवं मिष्ठान वितरण से हुआ।