बक्सर खबर। भारतीय राजनीति के कोहिनूर थे अटल बिहारी वाजपेयी। यह बातें पत्रकार व साहित्यकार पंकज भारद्वाज ने रविवार को श्रद्धांजलि सभा में कहीं। नगर के चीनी मिल इलाके में आयोजित सभा में अनेक समाजसेवी व प्रबुद्ध जन उपस्थित हुए। सभी ने उन्हें महान व्यक्तित्व का धनी बताया। शिक्षक बिहारी जी और अखिलेश पांडेय ने कहा उनके जीवन का कुछ अंश भी आज के युवा आत्मसात करें तो इससे समाज और मानवीय मूल्यों की रक्षा होगी। उनके जीवन से हम सभी को सीख लेनी चाहिए। कार्यक्रम के आयोजक आशुतोष दुबे ने बताया कि भोजपुरी के लिए समर्पित संस्था अंखुआ द्वारा इसका आयोजन किया गया था। श्रद्धांजलि सभा के साथ विचार गोष्ठी भी हुई।
जिसमें उपस्थित लोगों ने अपने मन की बात रखी। इसमें सभी राजनीतिक दलों एवं समाज के हर वर्ग के लोगों को आमंत्रित किया गया था। अध्यक्षता वार्ड सदस्य सत्येन्द्र रजक व संचालन प्रभाकर मिश्रा ने किया। मौके पर रामजी सिंह, रिंकू यादव, सर्वजीत कुशवाहा, ओमजी मिश्रा, रवि तिवारी, हिमांशु चतुर्वेदी, प्रकाश पांडेय, दुर्गेश उपाध्याय, सुरेश प्रसाद, श्याम प्रकाश, रमेश वर्मा, रंजीत श्रीवास्तव, अमरनाथ पांडेय, जगदीश प्रसाद, पप्पू, प्रेम मिश्रा, वशिष्ठ चौबे, ओमप्रकाश आदि ने विचार व्यक्त किए।