कोरानसराय में आयोजित हुई ब्राह्मण एकता मंच की बैठक

0
451

बक्सर खबर। डुमरांव
कोरानसराय के नीजि सभागार में रविवार को ब्राम्हण एकता मंच की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता पं. शालिग्राम दूबे ने किया जबकि संचालन का दायित्व संतोष कुमार दूबे ने निभाया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित सिवान के विधान परिषद सदस्य टुन्ना पांडेय ने कार्यक्रम की शुरुआत भगवान परशुराम के चित्र दीप प्रज्वलित कर किया। इस मौकें पर मुख्य अतिथि ने कहा कि ब्राम्हण समाज को शिक्षा, सामाजिक और राजनीतिक स्तर पर उनका उत्थान करना, गरीब ब्राह्मण की बेटी की शादी कराना एवं गरीब बच्चों को शिक्षा की मुख्यधारा से जोडऩा ही ब्राह्मण एकता मंच का मुख्य कार्य होगा।

उन्होंने कहा कि ब्राह्मणों ने समय-समय पर परिवर्तन लाने का काम किया है। कोरानसराय में भगवान परशुराम की प्रतिमा स्थापित करने की बात कहते ही तालियों की गडग़ड़ाहट से पूरा परिसर गुंजायमान हुआ। इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करने वालों में लक्ष्मण दूबे, परशुराम चतुर्वेदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष ब्राह्मण एकता मंच के शंभू मिश्रा, रवींद्रनाथ तिवारी, विनय तिवारी, ब्राम्हण एकता मंच के सारण प्रभारी सुशील पांडेय,

add

प्यारेलाल तिवारी, राकेश तिवारी, छोटू तिवारी, टीटूराज पांडेय एवं सर्वजीत पांडेय सहित कई युवाओं ने अपने विचार रखे। इस दौरान ब्राह्मण एकता मंच के लिए शशिभूषण तिवारी को जिलाध्यक्ष एवं मारकंडे दूबे को उपाध्यक्ष सहित अमित दूबे, अजीत कुमार तिवारी, पिन्टू पांडेय, विनय कुमार तिवारी, रंगविजय तिवारी, एवं अभिजीत पांडेय को संगठन की जिम्मेदारी सौपी गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here