-पिता है सरकारी स्कूल में अध्यापक, यूट्यूब पर बच्चों को पढ़ाता है होनहार छात्र
बक्सर खबर। जिले के कोरानसराय का रहने वाला शाकिब साह इंटर कला में राज्य का प्रथम टॉपर बना है। हालांकि सूची में उसका नाम दूसरे स्थान पर है। इस वजह से लोग उसे सेकेंड टॉपर कह रहे हैं। लेकिन, उसके अंक प्रथम स्थान पर जगह बनाने वाले अंकिता के समकक्ष है। ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा, शाकिब कला संकाय में स्टेट टॉपर बना है। वह प्लस टू उच्च विद्यालय कोरानसराय का छात्र है। पिता मो: शमीम डुमरांव प्रखंड के ही बसगितिया प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक हैं।
आज सोमवार को जब परीक्षा परिणाम जारी हुए तो पता चला अंकिता व शाकिब तो 473 अंक प्राप्त हुए हैं। अर्थात दोनों को 94.6 प्रतिशत अंक मिले हैं। जैसे ही परिणाम प्रकाशित हुआ। जिले में खुशी की लहर दौड़ गई। पिता शमीम व मां नुरबानो खुशी से झूम उठे। सूचना मिलते ही विद्यालय के अध्यापक व जिला शिक्षा पदाधिकारी अमरेंद्र पांडेय भी कोरानसराय पहुंचे। उन्होंने शाकिब को अपने हाथों मिठाई खिलाई।

बिहार बोर्ड परीक्षा समिति ने ली मौखिक परीक्षा
बक्सर खबर। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने रिजल्ट जारी करने से पहले अंक के आधार पर टॉपरों की सूची बनाई। उसके उपरांत टॉप टेन को बोर्ड कार्यालय बुलाया गया। जिन प्रश्नों को उन लोगों ने हल किया था। उसके जवाब पूछे गए। और उसके बाद नए प्रश्न रखे गए। उसकी मौखिक जांच शुरू हुई। यह पूरी प्रक्रिया 19 मार्च को पूरी की गई। पूरी तरह आश्वस्त होने के बाद बोर्ड ने परीक्षा परिणाम जारी किए।
बच्चों को यू ट्यूब के माध्यम से पढ़ाता है शाकिब साह
बक्सर खबर। शाकिब पढ़ाई में पहले ही अव्वल आता रहा है। वर्ष 2023 में मैट्रिक की परीक्षा के दौरान वह जिला टॉपर बना था। वह इस बात से वाकिफ था कि पढ़ने के साथ पढ़ाने से भी ज्ञान बढ़ता है। अपना पूरा ध्यान पढ़ाई पर केंद्रित रखने के लिए उसने यू ट्यूब के माध्यम से बच्चों को पढ़ाना शुरू किया। उसका अपना एक अकाउंट है। शाकिब साह स्टडी हब, जिससे अनेक छात्र जुड़े हुए हैं।
शाकिब ने बताया डीएसपी बनने का रखा है लक्ष्य
बक्सर खबर। शाकिब ने बातचीत के दौरान मीडिया को बताया पहले में विज्ञान संकाय में दाखिला लिया था। लेकिन, गुरुजनों और मौसा की प्रेरणा से कला में नामांकन कराया। मेरा लक्ष्य है, बीपीएससी की परीक्षा उत्तीर्ण कर डीएसपी बनना। मैंने उसकी तैयारी भी प्रारंभ कर दी है। स्नातक की पढ़ाई के साथ-साथ उस लक्ष्य को भी पूरा करुंगा। वह अपने दो भाई बहनों में बड़ा है।