-चार से पांच सौ लोगों की जांच का लक्ष्य
बक्सर खबर। मौजूदा वक्त में कोविड को लेकर की जा रही लापरवाही भारी पड़ सकती है। इसको देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने जांच का क्रम बढ़ा दिया है। सर्वाधिक सवाधानी स्टेशन पर बरती जा रही है। क्योंकि त्योहारों का दौर शुरू हो गया हैं। गैर प्रदेशों से लोग अपने गांव-घर लौट रहे हैं।
जिसको देखते हुए स्टेशन पर प्रतिदिन चार से पांच सौ लोगों की कोविड जांच का लक्ष्य रखा गया है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार स्टेशन पर जांच दल पूर्व से कार्यरत है। प्रतिदिन सौ से दो सौ लोगों की जांच का लक्ष्य रखा गया था। जिसे बढ़ाकर पांच सौ करने का लक्ष्य रखा गया है। क्योंकि इन दिनों वापसी करने वालों की संख्या बढ़ गई हैं। सूचना के अनुसार फिलहाल जिले में कोविड का कोई चिहि्नत मरीज मौजूद नहीं है।