-सभी हाई स्कूलों में बना टीका केन्द्र, छात्र पहुंचे स्कूल
बक्सर खबर। कोविड का प्रभाव एक बार फिर बढ़ने लगा है। हालांकि इसकी संभावना पूर्व से ही व्यक्त की गई थी। लेकिन, ऐसे में बक्सर खबर आप सभी से अपील करता है। लापरवाही न बरतें, घर से निकलते समय आवश्यक सतर्कता जरुर बरतें। इसी बीच स्वास्थ्य विभाग की ताजा रिपोर्ट के अनुसार जिले में कोविड का एक और मरीज मिला है। जो इटाढ़ी प्रखंड छेत्र से है।
इसके अलावा एक आवश्यक सूचना यह भी है कि जिले के सभी उच्च विद्यालयों में कोविड वैक्सीन लगाई जा रही है। इस लिए छात्र अवश्य विद्यालय पहुंचे। मौजूदा वक्त में सावधानी ही बचाव है। प्रशासन का लक्ष्य है कि 10 दिसंबर तक जिले के सभी 15 से 18 वर्ष के किशोरों को टीका लग जाए। ऐसे में अवसर को न चूकें जिनका नामांकन विद्यालयों में नहीं है। वैसे किशोर अपने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र जाकर प्रक्रिया को समझ सकते हैं और टीके लगवा सकते हैं।