– टीकाकरण के लिए चयनित सात स्थलों के लिए शुक्रवार को भेजी जाएगी वैक्सीन
– पहले डोज के 28 दिनों के बाद लोगों को लगेगा दूसरा डोज, फिर 15 दिनों तक होगी निगरानी
बक्सर खबर। 16 जनवरी से जिले में कोविड का टीकाकरण शुरू होगा। गुरुवार को इसके लिए कोविड-19 की वैक्सीन ‘कोविशिल्डÓ की खेप पहुंची। राज्य सरकार के द्वारा जिला स्वास्थ्य समिति को कोविशिल्ड की 7760 डोज उपलब्ध करायी गई है।
पुलिस अभिरक्षा में दवाओं का कंसाइनमेंट जिला मुख्यालय पहुंचा। जिसका निरीक्षण करने के बाद उन्हें सुरक्षित रखा गया। शुक्रवार को वैक्सीन जिले के सात केन्द्रों तक भेजी जाएगी। जहां 16 से टीकाकरण होना है। सिविल जितेन्द्र नाथ और अन्य स्वास्थ्य कर्मियों ने वैक्सीन लेकर यहां पहुंचे दल का ताली बजा स्वागत किया।
टीका लगने वालों की रखी जाएगी निगरानी
बक्सर खबर। कोविशिल्ड का डोज रजिस्टर्ड 6500 हेल्थ वर्कर्स को पहले चरण में लगाया जायेगा। इसमें चिह्नित डॉक्टर, एएनएम, स्वास्थ्य कर्मी, आंगनवाड़ी केंद्रों की सेविका व अन्य शामिल हैं। पहले चरण में बक्सर में सदर अस्पताल, सदर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सिविल लाइन्स स्थित जीएनएम स्कूल व निजी संस्थान मां शिवरात्रि हेल्थ अस्पताल में पहले चरण का टीकाकरण संपन्न होगा। इनके अलावा नावानगर, ब्रह्मपुर एवं डुमरांव स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में टीका दिया जाएगा।
पहले डोज के 28 दिनों के बाद उन्हें दूसरा डोज दिया जाएगा। कोविशिल्ड के दूसरे डोज के पश्चात 15 दिनों तक सभी की निगरानी की जाएगी। साथ ही, टीका लेने वालों को पूरी सतर्कता से चिकित्सीय परामर्श का अनुपालन करना होगा उन्होंने कहा कि टीका लेने के बाद भी लोगों को कोविड-19 के नियमों का सख्ती से पालन करना होगा। वैक्सीन लेने के साथ ही लोगों में उसका असर तुरंत नहीं होगा। टीकाकरण के पहले डोज से लेकर अगले 45 दिनों तक लोगों को सतर्क रहना होगा।