बक्सर खबर। बक्सर-आरा फोरलेन (एनएच-922) पर लगातार हो रहे सड़क हादसों, महाजाम और रॉन्ग साइड परिचालन की गंभीर समस्या को लेकर प्रताप सागर निवासी व जिला के सामाजिक कार्यकर्ता कृष्ण कुमार ने जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। इस ज्ञापन में सड़क सुरक्षा से संबंधित विभिन्न मांगों को रखा गया, जिससे फोरलेन पर यातायात को सुरक्षित और सुव्यवस्थित बनाया जा सके।
प्रमुख मांगें: रॉन्ग साइड से वाहनों के परिचालन पर पूरी तरह से रोक लगाने की मांग की गई। बालू खदानों से बक्सर की ओर आने वाले भारी वाहनों को एक ही लेन में रखने की मांग की गई। ब्रह्मपुर से लेकर बक्सर गोलंबर तक हर 500 मीटर पर रेडियम युक्त चेतावनी बोर्ड लगाने की मांग की गई। एन एच -922 पर जाम से प्रभावित क्षेत्रों जैसे ढाकाइच, नवाडेरा और प्रताप सागर के स्थानों पर डाइवर्जन क्रॉसिंग कट के पास दो-दो पुलिसकर्मियों की तैनाती की मांग की गई। ढाकाइच से पड़री तक का क्षेत्र सड़क दुर्घटनाओं के लिए रेड जोन माना जाता है। यहां प्रतिदिन हो रहे हादसों में घायलों को जल्द अस्पताल पहुंचाने के लिए एक सरकारी एंबुलेंस की व्यवस्था करने की मांग की गई है। रात 2 बजे से सुबह 7 बजे तक अवैध खनन माफिया भारी वाहनों को रॉन्ग साइड से चलवाते हैं, जिससे सड़क हादसे बढ़ रहे हैं। इस पर तत्काल कार्रवाई करने की मांग की गई है। ज्ञापन सौंपने के दौरान सामाजिक कार्यकर्ता कृष्ण कुमार ने कहा कि यदि इन मांगों पर जल्द से जल्द उचित कदम नहीं उठाए गए, तो सड़क हादसे और जाम की समस्या और विकराल हो जाएगी। उन्होंने जिलाधिकारी से इन मांगों पर त्वरित संज्ञान लेने और आवश्यक कदम उठाने की अपील की।