‌‌‌कुमारी अनुपम बनी बक्सर की एडीएम

1
2748

बक्सर खबर। अपर समाहर्ता के पद पर कुमारी अनुपम सिंह की तैनाती हुई है। अब वे बक्सर की नई एडीएम होंगी। हालांकि इस जिले में यह उनकी दूसरी तैनाती है। पूर्व में भी वह यहां वरीय उप समाहर्ता के रुप में काम कर चुकी हैं। अभी दो-तीन दिन पहले ही यह पद एडीएम प्रमोद कुमार के स्थानांतरण के कारण रिक्त हुआ है।

हालाकि प्रमोद कुमार ने अभी एक वर्ष का समय पूरा नहीं किया है। जैसा की सूत्रों ने बताया। उनकी भी बक्सर में यह दूसरी तैनाती थी। इससे पहले वे एक मर्तबा डुमरांव एसडीओ रह चुके हैं। वहीं अनुपम कुमारी के साथ भी हुआ है। उनको इस जिले का पुराना अनुभव है। जिसका लाभ उन्हें तथा बक्सर को भी मिल सकता है।

1 COMMENT

  1. मोहतरमा इस जिले की शस्त्र पदाधिकारी रह चूकी हैं। उनके कार्यकाल में शस्त्र लाइसेंस धारियों को बड़ी मुसीबत होती थी, मैं भुक्तभोगी रहा हूं!🤬😡

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here