बक्सर खबर। प्रदेश के श्रम एंव संसाधन मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने आज मंगलवार को शहर में दो दिवसीय जिला स्तरीय नियोजन सह व्यावसायिक मार्गदर्शन मेले का उद्घाटन किया। इस मेले में कुछ 16 कंपनियां भाग ले रहीं। ये कंपनियां मेले में अपने लिए योग्य उम्मीदवारों का चयन कर रोजगार मुहैया कराएंगी। मंत्री ने जाब कार्ड और स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड बांटा।
इस मौके पर जिलाधिकारी राघवेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि जिले में कौशल विकास से संबंधित कई योजनाएं चलाई जा रही हैं। छात्रों को प्रोत्साहन भत्ता भी दिया जा रहा। स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना को भी चलाया जा रहा। नियोजन मेले के जरिये इच्छुक लोगों को जिले में रोजगार भी मुहैया कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि देश भर में यहां के प्रशिक्षित युवाओं की मांग है। ऐसे में प्रदेश के बाहर भी श्रमिकों के निबंधन हेतू कार्यालय स्थापित किए जा रहे ताकि उनके हितों को सुरक्षित रखा जा सके।