-कॉलोनी में ठीक कर रहा था बिजली, इसी दौरान हुई दुर्घटना
बक्सर खबर। चौसा थर्मल पावर प्रोजेक्ट में काम करने वाले टेक्निकल मजदूर की करंट लगने से रविवार को मौत हो गई। दुर्घटना शनिवार की शाम मजदूरों के लिए बनी आवासीय कॉलोनी में हुई। इस वजह से हंगामा नहीं हुआ। लेकिन, राजनीतिक माहौल के कारण गहमागहमी रही। मृत मजदूर राम प्रवेश राम मुजफ्फरपुर के जसौली गांव का निवासी था। उसके परिजन भी मौके पर पहुंचे हुए थे। तत्काल उसके परिजनों को एक लाख रुपये की नकद सहायता उपलब्ध कराई गई। जिससे उसका अंतिम संस्कार हो सके।
साथ ही छह लाख रुपये का मुआवजा एक माह के अंदर देने का आश्वासन भी दिया। मौके पर मौजूद पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। दुर्घटना के संबंध पूछने पर ज्ञात हुआ कि रामप्रवेश ग्राइंडर के रूप में काम करता था। थर्मल पावर प्रोजेक्ट का कार्य देख रही एलएंडटी कंपनी की सहायक कंपनी मैक लिमिटेड के साथ वह मजदूर काम कर रहा था। उस कंपनी ने इन सबको एक निजी कॉलोनी में रखा था। शनिवार की देर शाम वह अपने कमरे में बिजली ठीक रहा था। इसी दौरान करंट की चपेट मे आगया। इसकी सूचना राजपुर पुलिस को दी गई। क्योंकि वह कॉलोनी राजपुर थाना की सीमा में आती है। पुलिस की मौजूदगी में यह सारा कार्य संपन्न हुआ।