बक्सर खबर । जी हां चौंक जाइए, क्योंकि शहर के एक तालाब में आग लग गई है। आग इतनी भयावह कि दमकल दस्ते को बुलाना पड़ा। खैर मनाइए कि आस-पास के कई घर लहकने से बच गए। आपने भी देखा होगा इस तालाब को। स्टेशन रोड में बसांव मठिया के ठीक सामने वाला तालाब। जिसे अब कूड़े-कचरे से पाट कब्जा करने का सिलसिला जारी है।
सोमवार की दोपहर इसी कचरे में किसी ने आग लगाई या लग गई यह किसी को पता नहीं। लेकिन, जब आग की लपटें उठने लगीं तो आस-पास वालों में भगदड़ मच गई। लोग छतों से पानी फेंकने लगे, लेकिन आग को काबू में करने के लिए दमकल दस्ते को बुलाना पड़ा। काफी मशक्कत के बाद आग बुझाई जा सकी। वैसे बुझी आग के नीचे अभी भी अंगारा होने का अंदेशा है, क्योंकि तालाब में कचरे की मोटी तह जमा है।
ये तो अनर्थ हो रहा है कि किसी तालाब को पाटा जा रहा है कूड़े से,
किसी ने क्यों खुदवाया तलाब जब कि ये भूमिगत जल का महान स्रोत होता है, आज भी उतना ही प्रासंगिक है जितना कि जब था । तब भी इसको क्यों पाटने पर तुले हैं लोग ?