-आज पहुंच रहे हैं पूज्य जीयर स्वामी जी महाराज
बक्सर खबर। नावानगर प्रखंड के रुपसागर गांव में श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ सोमवार से प्रारंभ हो गया है। हालांकि आहुतियों का कार्य मंगलवार से प्रारंभ होगा। रविवार को अयोध्या नाथ स्वामी की अध्यक्षता में जलभरी का कार्य हुआ। जिसकी भव्य शोभायात्रा निकाली गई। सूचना के अनुसार यहां सात दिवसीय महायज्ञ हो रहा है। जिसमें पूज्य संत जीयर स्वामी जी महाराज का आगमन आज सोमवार को हो रहा है।
जलभरी के दौरान घोड़े, हांथी व ऊंट समेत दर्जनों वाहन शामिल हुए थे। लोगों ने पंचधरवा पुल स्थित कांव नदी से जल भरा। यात्रा तुरांवखास, रुपसागर टोला एवं नावानगर बाजार होते हुए कांव नदी पहुंची और वहां से वापस हो गई। सूचना के अनुसार श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ 6 जनवरी तक चलेगा। सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक श्रीमद्भागवत व रामकथा विभिन्न आचार्यों द्वारा सुनाई जाएगी।