-शनिवार की दोपहर बाद पानी घटने का अनुमान
बक्सर खबर। गंगा में आई बाढ़ ने सबको परेशान कर दिया है। लेकिन, आज शनिवार की सुबह प्रशासनिक हलके से राहत वाली खबर आई है। प्रयागराज के बाद अब वाराणसी में भी पानी घाटों से नीचे खिसकने लगा है। सदर एसडीओ केके उपाध्याय ने बताया कि वाराणसी में आज प्रति घंटे एक सेंटी मीटर की कमी देखी गई है।
वहीं गाजीपुर के वरिष्ठ पत्रकार राजकमल जी बताते हैं, वहां शुक्रवार को ही गंगा का पानी खड़ा हो गया था। अर्थात शनिवार को दोपहर बाद बक्सर में भी पानी कम होने की संभावना है। हालांकि प्रशासन का कहना है यहां भी दो सीएम पानी कम हुआ है। शनिवार की सुबह चार बजे जलस्तर 61.19 सीएम था। नौ बजे यह घटकर 61.17 मीटर देखा गया है।
हालांकि पानी में उठ रही लहरों के कारण तट के किनारे एक-दो सेमी के अंतर को नहीं आंका जा सकता। पानी जब तक खतरे के निशान से नीचे नहीं उतरता तब तक राहत नहीं मिलने वाली। आप जान लें जिले में खतरे का निशान 61.32 निर्धारित है। पानी उससे बहुत उपर है। जिसका नतीजा है, शहर के कई इलाकों में पानी भर गया है। लेकिन, उपर से मिल रही सूचना के अनुसार प्रयागराज में जलस्तर 84 मीटर और वाराणसी में 72 मीटर के उपर है (यह रिपोर्ट शनिवार सुबह आठ बजे की है)।