– अधिग्रहित हो रही भूमि का अवलोकन भी करेंगे जज
बक्सर खबर। वैसे किसान जो उचित मुआवजा नहीं मिलने की शिकायत कर चुके हैं। उनके मामलों की सुनवाई 26 नवंबर को कैंप लगाकर किया जाएगा। इसके लिए भू अर्जन पुनर्वास व व्यवस्थापन प्राधिकार (एल ए आर आर उपाख्य – लारा) के जज शिवानंद मिश्रा यहां आएंगे। सूचना यह है कि वे 25 को उस भूमि का अवलोकन भी करेंगे। जिसका उपयोग रेल कॉरिडोर व पाइप लाइन के लिए किया जाना है।
इसके अगले दिन 26 को चौसा प्रखंड कार्यालय में 10:30 बजे से कैंप कोर्ट का आयोजन कर मुआवजे की मांग करने से संबंधित वादों का निपटारा होगा। इससे उन किसानों को सहायता मिलेगी। जो पटना स्थित लारा कोर्ट नहीं पहुंच पा रहे थे। या उन्हें परेशानी झेलनी पड़ रही थी। इस निरीक्षण से भूमि की वास्तविक स्थिति का अवलोकन भी पूरा हो जाएगा। जिसका किसान आरोप लगाते रहे हैं। भूमि का मूल्य ज्यादा है, सरकार हमें कम दर पर भुगतान दे रही है। अगर किसानों ने सहयोग किया तो यह कैंप पुन: भी आयोजित हो सकता है। लेकिन, उसके लिए किसानों को बेहतर संवाद स्थापित करना होगा।