-15 फरवरी तक जरुर करें पात्र छात्राएं आवेदन
-खबर में देख सकते हैं संबंधित विद्यालयों व कालेज का नाम
बक्सर खबर। वैसी छात्राएं जो अल्पसंख्यक जाति से आती हैं। उन्होंने हाल के वर्षो में मैट्रिक अथवा इंटर प्रथम श्रेणी से पास किया है। और उन्हें विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना का लाभ नहीं मिला। उनके लिए अच्छी सूचना है। वे 15 फरवरी तक हर हाल में अपने स्कूल अथवा कालेज से आवेदन अग्रसारित करा कर अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी के यहां आवेदन करें।
सरकार द्वारा जारी निर्देश के अनुसार वे छात्राएॅं जो वर्ष 2015 से 2020 तक इण्टरमिडिएट प्रथम श्रेणी एवं 2014 से 2016 तक द्वितीय श्रेणी में उत्र्तीण हो तथा वे छात्र/छात्राएॅं जो मैट्रिक प्रथम श्रेणी में वर्ष 2015 से 2017 तक एवं द्वितीय श्रेणी में वर्ष 2014 से 2016 तक उत्र्तीण हो परन्तु प्रोत्साहन राशि से वंचित हो को सूचित किया जाता है कि वे बैंक खाता (अपडेट कराकर) जिस पर स्पष्ट आई एफ एस सी कोड अंकित हो, आधार कार्ड, अंक प्रमाण पत्र, प्रवेश प्रमाण पत्र, मोबाईल नं0, आदि की प्रति के साथ अपना आवेदन संबंधित शिक्षण संस्थान से अग्रसारित कराकर दिनांक 15.02.2021 तक अचूक रूप से जिला अल्पसंख्यक कल्याण कार्यालय, बक्सर में जमा करें।
प्रोत्साहन राशि का भुगतान C FMS से किया जाता है। वितीय वर्ष समाप्त होते ही आवंटित राशि स्वत: प्रत्यार्पित हो जाती है। अत: इसके बाद प्रोत्साहन राशि हेतु प्राप्त आवेदन मान्य नही होगा एवं आवंटित राशि स्वत: प्रत्यार्पित होने के फलस्वरूप वंचित लाभुक स्वयं जिम्मेवार होगें। एैसे विद्यालयों की सूची निम्न प्रकार है जिसके द्वारा अभी छात्राओं का बैंक खाता एव अन्य आवश्यक कागजात उपलब्ध नही कराये है:- एम0भी0 कॉलेज बक्सर, डी0के0 कॉलेज डुमरॉंव, पी0सी0 कॉलेज बक्सर, इण्टर कॉलेज डुमरॉंव, बक्सर, सुमित्रा महिला कॉलेज डुमरॉंव, डी0एस0एस0भी0 कॉलेज सिमरी, एस0पी0 विद्या मंदिर बक्सर, एम0पी0 हाई स्कुल बक्सर, डी0के0 मेमोरियल कॉलेज डुमरी, सिनियर सेकेन्ड्रीय +2 स्कुल नावानगर, श्री एन0आर0 प्रोजेक्ट गर्ल हाई स्कुल इटाढ़ी बक्सर, +2 हाई स्कुल निमेज बक्सर, जयनाथ महर्षि उपमान्यु सिनियर सेकेन्ड्ररी नियाजीपुर बक्सर, ए0एस0एम0 सेकेन्ड्ररी स्कुल बलिहार दुल्लहपुर राज्यकृत कृष्णा प्रसाद सिनियर सेकेन्ड्री स्कुल डुमरी, श्री राम लाल सिंह गर्ल सिनियर सेकेन्ड्ररी स्कुल मुकुन्दडेरा, तारा शिव शंकर उच्चतर माघ्यमिक स्कुल मनोहरपुर तियरा, बक्सर, गंगा उच्चतर माध्यमिक स्कुल मंगोलपुर करहंसी बक्सर, +2 महारानी उषारानी गर्ल हाई स्कुल डुमरॉंव, +2 हाई स्कुल मुरार, यशोधरा महिला एस0एस0 केसठ, +2 हाई स्कुल वंशवर ब्रहम्पुर, +2 हाई स्कुल तियरा राजपुर, हाई स्कुल कुकुढ़ा इटाढ़ी, +2 उच्च विद्यालय कोरानसराय बक्सर ।*