पिछले वर्ष की चैम्पियन गया को रौंदकर फाइनल में पहुंची पटना की टीम 

0
394

मैन ऑफ द मैच बने पटना के कप्तान आकाश                     बक्सर खबर। स्थानीय किला मैदान में आयोजित बिहार की प्रतिष्ठित क्रिकेट टूर्नामेंट 19 वीं फैज मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता के तीसरे दिन सोमवार को पहला सेमीफाइनल मुकाबले में पटना की टीम ने गया को 35 रनों से रौंदकर फाइनल में जगह पक्की कर ली है। ज्ञात हो कि पिछले वर्ष गया की टीम टूर्नामेंट में चैम्पियन बना और इस प्रतियोगिता में दो बार फाइनल मुकाबला जीता है। पटना की टीम ने निर्धारित 21 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 187 रन बनाए। कप्तान आकाश राज ने बल्ले से 60 रन और गेंद से 5 विकेट लेकर शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन किया। इसके अलावा कुमार रजनीश ने 28, मंगल महरुर और सुरज कश्यप ने 25-25 रन बनाए। गया की ओर से वाचस्पति ने 3, निक्कू सिंह ने 2, और सुमन तथा आदित्य ने एक-एक विकेट लिया। गया की टीम ने अच्छी शुरुआत की, लेकिन पूरी टीम 20.3 ओवर में 152 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। गया की ओर से आलोक ने सर्वाधिक 67 रन बनाए, जबकि रंजन ने 30 और राहुल ने 22 रन का योगदान किया। पटना की ओर से आकाश राज ने 5 विकेट, साकिबुल गनी और सूरज कश्यप ने 2-2 विकेट, और पवन कुमार ने एक विकेट लिया। इस प्रकार पटना ने 35 रनों से जीत दर्ज की और फाइनल में अपनी जगह पक्की की।

19वीं फैज मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता के पहले सेमीफाइनल मैच का शानदार उद्घाटन एडीएम कुमारी अनुपम सिंह और विशिष्ट अतिथि डुमरांव महाराज कुंवर चंद्र विजय सिंह द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। इस अवसर पर खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया गया और गेंद को बल्ले से हिट करके मैच की शुरुआत की गई। उद्घाटन के बाद राष्ट्रगान और शानदार आतिशबाजी का आयोजन भी किया गया। मैच के अंपायर राजेश यादव और सूफी खान थे, जबकि स्कोरिंग चंदन और कमेंट्री का कार्य जितेंद्र प्रसाद और नवीन कुमार ने किया। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार झब्बु राय द्वारा आकाश राज को दिया गया।

किला मैदान में खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते एडीएम कुमारी अनुपम सिंह व अन्य।

मैच के दौरान आयोजन समिति के सभी सदस्य उपस्थित रहे, जिनमें सेठ छन्नू लाल, डॉ तनवीर फरीदी, दीपक सिंह, डॉ श्रवण तिवारी, गणेश यादव, राम इकबाल उर्फ मंत्री जी, पूर्व सैनिक विद्यासागर चौबे, सैफ अंसारी, फसीह आलम, इंद्र प्रताप सिंह, गोपाल त्रिवेदी, संजय अग्रवाल समेत कई प्रमुख लोग उपस्थित थे। बक्सर जिला क्रिकेट संघ के पूर्व कोषाध्यक्ष संजय कुमार राय ने अतिथियों को मोमेंटो और बुके देकर सम्मानित किया। कल का मैच पूर्व मध्य रेलवे दानापुर और फैज एकादश बक्सर के बीच खेला जाएगा।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here