बक्सर खबर। जिलाधिकारी राघवेन्द्र सिंह गुरुवार को सदर अस्पताल पहुंचे। वहां माताओं के लिए तैयार किए गए स्तनपान कक्ष का शुभारंभ किया। अस्पताल भवन की प्रथम मंजील पर ही यह कक्ष स्थित है। इसका उदेश्य यह है कि अगर किसी परिवार साथ अथवा अपने उपचार के लिए माताएं सदर अस्पताल आति हों तो उन्हें बैठने के लिए अलग कक्ष हो।
वैसी माताएं जिनकी गोद में बच्चे हैं। उन्हें बच्चों को दूध पिलाने में बहुत समस्या आति है। यह कार्य विश्व स्तनपान सप्ताह को लेकर किया गया है। मौके पर मौजुद चिकित्सक डाक्टर अनिल कुमार ने बताया कि नवजा बच्चे को एक घंटे बाद और छह माह तक सिर्फ स्तनपान कराकर हर तरह के कुपोषण से बचाता है। चिकित्सक ने बताया स्तनपान को बढ़ावा देने के लिए सभी माताओं को जागरुक किया जाना बहुत जरुरी हैं।