डीएम और एसपी की अध्यक्षता में हुई विधि व्यवस्था की समीक्षा बैठक

0
133

 पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों को समन्वय बनाकर कार्य करने का निर्देश
बक्सर खबर। भूमि विवाद और शराब जिले की शांति में खलल डाल रहे हैं। सोमवार को इस विषय पर डीएम अमन समीर एवं पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक के दौरान गहन समीक्षा हुई। हालांकि बैठक में विधि व्यवस्था, खनन पर भी मंत्रणा हुई। बैठक समाहरणालय परिसर अवस्थित सभागार में हुई। अनुमंडल से संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, थानाध्यक्ष एवं जिला परिवहन पदाधिकारी से समन्वय स्थापित करते हुए निरंतर छापेमारी करने का निर्देश दिया गया।

बैठक में शामिल पदाधिकारी एवं अन्य

भू विवाद एवं अतिक्रमण वाद से संबंधित मामलों का निष्पादन नियमानुकूल, समयबद्ध करते हुए स्पष्ट प्रतिवेदन देने का निर्देश दिया गया। पुलिस अधीक्षक ने भूमि विवाद एवं अतिक्रमण से संबंधित मामलों के संबंध में संबंधित थानाध्यक्ष, अंचलाधिकारी एवं अन्य पदाधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिया। मद्य निषेध की समीक्षा के क्रम में उत्पाद अधीक्षक को निरंतर छापेमारी करने एवं हॉटस्पॉट एरिया एवं चेक पोस्ट पर सतत निगरानी करने का निर्देश दिया। बैठक में वरीय उप समाहर्ता बक्सर, संबंधित जिला स्तरीय पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी बक्सर एवं डुमराव, सभी संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी संबंधित अंचलाधिकारी व थानाध्यक्ष उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here