‌‌‌कानून के छात्रों को मिली लॉ की डिग्री

0
462

बक्सर खबर। जननायक कर्पूरी ठाकुर ला कालेज में शनिवार को दीक्षांत सह विदाई समारोह का आयोजन किया गया। कालेज परिसर में आयोजित समारोह के दौरान जिला जज हरीन्द्र नाथ व अन्य न्यायाधीश मौजूद रहे। सभी को छात्रों को भविष्य की चुनौतियों के बारे में बताया। एक सफल अधिवक्ता का दायित्व बोध भी कराया। इस मौके पर सत्र 15 से 18 एवं 16 से 19 के छात्र-छात्राओं को लॉ की डिग्री प्रदान की गई। उन्हें अंकपत्र के साथ प्रशस्ति पत्र व प्रतीक चिह्न भेंट किया गया।

जिला जज के अलावा राजेश कुमार त्रिपाठी अपर जिला व सत्र न्यायाधीश, धर्मेन्द्र तिवारी जिला विधिक सेवा प्राधिकार, रंजन कुमार सिंह न्यायिक दंडाधिकारी आदि ने उन्हें प्रशस्ति पत्र प्रदान किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कालेज के संस्थापक व अध्यक्ष गणपति मंडल एवं संचालन वरीय अधिवक्ता रामेश्वर प्रसाद वर्मा ने किया।

अतिथियों के साथ लॉ की परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले छात्र-छात्राएं

मौके पर कालेज के सचिव डा विनोद यादव, अधिवक्ता संजय मिश्रा, सरकारी अधिवक्ता प्रभुनाथ सिंह, जय राम सिंह लोक अभियोजक, हरिशंकर प्रसाद, मनोज ठाकुर, उपेन्द्र कुमार, एनएसएस के अखिलेश मंडल, निर्मल कुमार मिश्र, डा पुष्पा सिंह, भ्रगुनाथ सिंह, राजेश कुमार, देवेन्द्र कुमार आदि लोग मौजूद रहे।
छात्र अक्षय शास्त्री को प्रमाण पत्र देते जिला जज

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here