बक्सर खबर: शहर के चर्चित अधिवक्ता प्रेम प्रकाश हत्याकांड पर आए अदालती फैसले केविरोध में अब वकील भी सड़क पर उतर चुके हैं। रविवार को शहर के बुद्धिजीवियों और स्वयंसेवी संगठनों के मैदान में उतरने के एक दिन बाद सोमवार को वकीलों ने भी मोर्चा खोल दिया। आक्रोशित वकीलों ने एडीजे षष्टम के इजलास में घुसकर हंगामा किया। वकीलों के तीखे तेवर से बचने के लिए जज को छिपना पड़ा। इसके बाद वकीलों ने आक्रोश मार्च निकाला। मार्च के बाद प्रस्ताव पारित कर निर्णय लिया कि जब तक एडीजे षष्टम को डिशमिश नहीं किया जाता, उनके कोर्ट का वहिष्कार जारी रहेगा। वहीं आज और कल तक जिला जज की अदालत का भी वहिष्कार करेंगे। उनका कहना है कि केस ट्रांसफर के लिए अपील की गई थी, लेकिन उन्होंने इसे ताक पर रख दिया। इस बीच बक्सर के वकीलों के समर्थन में आरा और डुमरांव के वकील भी आ चुके हैं। आरा के वकील पांच दिन तो ड़ुमरांव के वकीलों ने अनिश्चित कालीन हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया है।
इसके पहले कोर्ट से शुरू होकर मार्च अंबेडकर चौक पहुंचा और फिर कोर्ट लौट आया। इस दौरान इंसाफ और न्याय केलिए नारे लगाए जाते रहे। जुलूस में शामिल वकीलों का कहना है कि प्रेम प्रकाश मामले में न्याय नहीं हुआ है। वे फैसले पर सवाल खड़ा कर रहे थे। उनका कहना है इस तरह के फैसले से न्याय कटघरे में खड़ा होता है। यह इंसाफ की उम्मीदों पर पानी फेरने वाला है। इसका विरोध हर स्तर पर किया जाएगा। इंसाफ के लिए इस मामले को ऊपर तक ले जाया जाएगा।
वकीलों के आक्रोश मार्च को देखने के लिए क्लिक करें वीडियो
हेरिटेज विज्ञापन